WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Telegram Join Telegram
Join Now
Bihar Paramedical 2nd Merit List Download 2025

Bihar Paramedical 2nd Merit List Download 2025: ऐसे करें दूसरा मेरिट लिस्ट डाउनलोड

Bihar Paramedical 2nd Merit List Download 2025:-बिहार में पैरामेडिकल कोर्स (PM/PMM) में एडमिशन के लिए DCECE परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके तहत पहला मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट पहले ही जारी हो चुका है। अब अभ्यर्थियों को इंतजार है Bihar Paramedical 2nd Merit List 2025 का अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप को बताने वाले है कि आप किस प्रकार से Bihar Paramedical 2nd Merit List Download 2025 कर सकते जिसके पूरी जानकारी हम ने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हुआ है।

Bihar Paramedical 2nd Merit List Download 2025

Bihar Paramedical 2nd Merit List 2025 Download Overall 

Name of Department Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Name of Post Bihar Paramedical 2nd Merit List Download 2025
Name of Article Result, Latest Update, Treding News, Admission 
1st Merit List28 July 2025
Last Admission5 August 2025
2nd Merit ListSoon
Last Admission Soon
Download RequiredRagistration No & Password 
Helpline Number 0612‑2220230, 0612‑2225387
Official Website Click Here 

Bihar Paramedical 2nd Merit List 2025 Download kaise karen ?

आप सभी को हम बता दे कि Bihar Paramedical 2nd Merit List 2025  देखने के लिए सबसे पहले bceceboard.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर DCECE[PM/PMM]-2025 सेक्शन पर क्लिक करें। वहां “2nd Round Seat Allotment” या “Second Merit List” लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करके अपना Roll Number और Date of Birth भरें। लॉगिन करने के बाद आपकी 2nd मेरिट लिस्ट या प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें और आगे की प्रक्रिया जैसे डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए प्रिंट करके रखें

Bihar Paramedical 2nd Merit List 2025 Docoments Required 

आप को हम बता देना चाहते हैं कि यदि आप का भी नाम दूसरे राउंड में सीट मिल जाती है, तो एडमिशन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • DCECE Admit Card
  •  Rank Card
  • Domicile Certificate (स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र)
  • Caste Certificate (यदि लागू हो)
  • EWS/PH प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • BCECE की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया Allotment Letter
  • ID प्रूफ (Aadhaar Card/PAN/Voter ID)
  • स्कूल/कॉलेज से मिला Character Certificate

How To Download Bihar Paramedical 2nd Merit List 2025

  • सबसे पहले bceceboard.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  •  होमपेज पर “DCECE[PM/PMM]-2025” सेक्शन पर क्लिक करें।
  •  वहां “2nd Round Provisional Seat Allotment” लिंक दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करके अपना Roll Number और Date of Birth डालें।
  •  अब आपकी 2nd Merit List/Allotment Letter स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  •  इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रखें।
  • Read More:- Bihar ITI 1st Merit List Download 2025

important Link 🖇️ 

Bihar Paramedical 2nd Merit List Download 2025Click Here 
Allotment LetterClick Here 
Join Telegram Click Here 
Join WhatsApp Click Here 
Official Website Click Here 

Bihar Paramedical 2nd Allotment Letter 2025 (FAQs)

Q1. Bihar Paramedical 2nd Merit List 2025 कब आएगा?

उत्तर: यह लिस्ट अगस्त के पहले सप्ताह में आने की संभावना है।

Q2. मेरिट लिस्ट कहां से डाउनलोड करें?

उत्तर: BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से।

 Q3. क्या दूसरा मौका सबको मिलेगा?

उत्तर: नहीं, सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को जो योग्य हैं और जिन्होंने पहले राउंड में सीट एक्सेप्ट नहीं की थी या अपग्रेड ऑप्शन चुना था।

 Q4. एडमिशन में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कब होगा?

उत्तर: फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अगले 4–5 दिनों के अंदर

निष्कर्ष :-

Bihar Paramedical 2nd Merit List Download 2025 का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि वे BCECEB की वेबसाइट पर नजर रखें। यह दूसरा राउंड आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है यदि आप पहले राउंड में सीट नहीं प्राप्त कर पाए थे। सभी दस्तावेज तैयार रखें और समय पर रिपोर्ट करें ताकि आपका एडमिशन सुरक्षित हो सके।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top